अभिषेक बच्चन की टीम 'जयपुर पिंक पैंथर्स' ने प्रो कबड्डी लीग में जबरजस्त जीत हासिल की है, और इसी के उपलक्ष में इस टीम के मालिक और बॉलीवुड कलाकार अभिषेक बच्चन ने खिलाडिय़ों के साथ मिलकर जीत का जश्न रविवार को मनाया।
अभिषेक के एक प्रवक्ता ने बताया, "अभिषेक इस जीत से बेहद खुश हैं और इसलिए उन्होंने जयपुर में खिलाडिय़ों के लिए एक पार्टी आयोजित की है।" पिंक पैथर्स ने रोनी स्क्रूवाला की टीम यू मुंबा को 31 अगस्त को खेले गए फाइनल में 35-24 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
इस लीग में आठ शहरों की टीमों ने हिस्सा लिया था।
'पिंक पैंथर्स' के साथ मिलकर अभिषेक बच्चन ने मनाया जश्न
Monday, September 08, 2014 15:10 IST


