Bollywood News


'पिंक पैंथर्स​'​ के साथ ​मिलकर ​अभिषेक ​बच्चन ने मनाया जश्न

'पिंक पैंथर्स​'​ के साथ ​मिलकर ​अभिषेक ​बच्चन ने मनाया जश्न
​अभिषेक बच्चन की टीम 'जयपुर पिंक पैंथर्स​'​ ​ने ​प्रो कबड्डी लीग ​में जबरजस्त जीत हासिल की है, और इसी के उपलक्ष में इस टीम के मालिक और बॉलीवुड कलाकार अभिषेक बच्चन ​ने ​खिलाडिय़ों के साथ ​मिलकर ​जीत का जश्न रविवार को मनाया।​

​ ​अभिषेक के एक प्रवक्ता ने बताया​, "अभिषेक इस जीत से बेहद खुश हैं और इसलिए उन्होंने जयपुर में खिलाडिय़ों के लिए एक पार्टी आयोजित की है।​" पिंक पैथर्स ने ​​रोनी स्क्रूवाला की टीम यू मुंबा को 31 अगस्त को खेले गए फाइनल में 35-24 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।​​
​​
​ ​ इस लीग में आठ शहरों की टीमों ने हिस्सा लिया था।

End of content

No more pages to load