फिल्मकार महेश भट्ट को पूरा यकीन है कि विक्रम भट्ट के निर्देशन की आगामी फिल्म 'क्रीचर 3डी' उनके दुश्मनों सहित हर किसी को पसंद आएगी।
महेश ने माइक्रोब्लॉगग साइट ट्विटर पर लिखा, "हमारे फिल्म जगत के परिदृश्य में विक्रम भट्ट की विशाल छलांग! क्रीचर एक ऐसी फिल्म है, जिसे आपके दुश्मन भी पसंद करेंगे। यह चीजों को पूरी तरह बदलकर रख देने वाली है।"
12 सितंबर को रिलीज हो रही 'क्रीचर 3डी' में बिपाशा बसु और इमरान अब्बास नकवी हैं।
दुश्मनों को भी भाएगी 'क्रीचर 3डी': महेश भट्ट
Monday, September 08, 2014 15:10 IST


