आने वाली फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में अब 'वर्जिन' की फिर से एंट्री हो गई है। दरअसल सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'यू/ए' सर्टिफिकेट देने के लिए फिल्म से एक लाइन हटाने की शर्त रखी थी।
मुंबई मिरर ने 25 अगस्त को खबर दी थी कि डायरेक्टर होमी अदजानिया से कहा गया था कि अगर 'यू/ए' रेटिंग चाहिए तो फिल्म से वह संवाद हटा दें जिसमें दीपिका पादुकोण अर्जुन कपूर से कहती हैं, 'आई एम अ वर्जिन'। अब पता चला है कि फिल्म में इस लाइन ने वापसी कर ली है। इस संवाद को बोर्ड की चेयरपर्सन लीला सैमसन ने क्लीयर कर दिया है।
इस खबर की पुष्टि करते हुए अदजानिया ने कहा, "जब फिल्म की हिंदी डबिंग कर रहे थे तो हमने अपना पक्ष रखते हुए लीला सैमसन को पत्र लिखा। हमने फिल्म से लाइन को हटाने का विरोध नहीं किया था, हमने तो बस अपना बोर्ड के विरोधाभासी रवैये पर अपना कंफ्यूज़न जताया था। यह लाइन पहले ट्रेलर्स में पास कर दी गई थी। हम कुछ स्पष्टता चाहते थे। उन्होंने हमसे सहमति जताई कि अगर यह पहले पास किया गया था तो निरंतरता बनी रहनी चाहिए। यह पॉजिटिव संकेत है।"
Tuesday, September 09, 2014 14:42 IST