टेलीविजन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) ने हाल में अपने 1,000 वें प्रतिभागी का स्वागत किया। एक बयान में कहा गया कि वर्ष 2000 में लॉन्च हुए इस शो की मेजबानी तभी से महानायक अमिताभ बच्चन कर रहे हैं। उन्होंने सिर्फ तीसरे संस्करण की मेजबानी नहीं की थी। केबीसी ने अपने 1,000 वें प्रतिभागी के रूप में हैदराबाद निवासी मेडिकल के छात्र सैयद मुर्तजा हाशमी का स्वागत किया।
सैयद के भाई सैयद मुस्तफा केबीसी के छठे संस्करण में आए थे और 25 लाख रूपये के पड़ाव तक पहुंच गए थे, लेकिन गलत जवाब देने की वजह से कम धनराशि घर ले गए थे।
Tuesday, September 09, 2014 14:42 IST