डेविड धवन के बेटे और बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में एक बेहद अजीब सी बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह श्रद्धा को बिना हिचक के किस कर सकते हैं।
वरुण कहते हैं, "वह और श्रद्धा एक दूसरे को बेहद नजदीक से जानते है।" वह कहते हैं, "हमने अपना बचपन साथ ही गुजारा है और पिछले 20 सालों से एक दूसरे को जानते है।"
वरुण कहते हैं, "हम दोनों ने कितनी ही चीजें एक दूसरे के साथ शेयर किए हैं। इसलिए श्रद्धा को किस करते वक्त मुझे बिलकुल भी हिचक नहीं होगी।"
ये दोनों फ़िलहाल आगामी फिल्म 'एबीसीडी 2' में एक साथ दिखाई देंगे। वहीं नर्गिस और अपने अफेयर के जवाब में उन्होंने कहा कि नर्गिस एक अच्छी लड़की है और उनके बारे में ऐसा कुछ नहीं बोला जाना चाहिए।
Tuesday, September 09, 2014 14:42 IST