टीवी इंडस्ट्री की 'बालिका वधू' प्रत्यूषा बनर्जी का कहना है कि उनके साथ 'बिग बॉस' में काम करने वाली काम्या पंजाबी के साथ उनके झगड़े की खबरें बिल्कुल बकवास हैं। प्रत्यूषा ने हाल ही में 'हम है ना' धारावाहिक से वापसी की है।
23 वर्ष की प्रत्यूषा ने झगड़े की खबरों को बकवास बताते हुए कहा, "काम्या मेरी एक अच्छी दोस्त है। हमारे बीच काफी भावनात्मक किस्म का रिश्ता है और हम एक दूसरे का ख्याल रखते हैं और ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।"
प्रत्यूषा सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'हम है ना' में नजर आ रही हैं। इस धारावाहिक में अपने किरदार के बारे में प्रत्यूषा ने बताया, "मैं इसमें सागरिका का किरदार निभा रही हूं। वह लंदन से भारत आई है लेकिन उसे एनआरआई होना पसंद नहीं है। वह दिल से एकदम देसी है। मुझे अपना 'बालिका वधू'
का किरदार पसंद था लेकिन इसमें मैं आज के जमाने की महिला का किरदार अदा कर रही हूं।"
मैं काम्या पंजाबी के काफी करीब हूं: प्रत्यूषा बनर्जी
Tuesday, September 09, 2014 14:42 IST


