Bollywood News


'​शानदार' के फर्स्ट लुक में ​कुछ इस तरह नजर आए ​शाहिद और आलिया

'​शानदार' के फर्स्ट लुक में ​कुछ इस तरह नजर आए ​शाहिद और आलिया
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'शानदार' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसे आलिया ने खुद ट्विटर के जरिये उजागर किया है।

​विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक गंतव्य शादी​ पर आधारित है। जिसमें शाहिद और आलिया दोनों ही अनिंद्रा के शिकार हैं। जिसके चलते ही दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। और दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग बन जाती है।

​शानदार को फिलहाल यूके में शूट किया जा रहा है, जिसमें शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर और उनकी बहन सना कपूर भी नजर आएंगी।​

End of content

No more pages to load