पाकिस्तानी अभिनेता-गायक फवाद खान 'खूबसूरत' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। उनका कहना है कि चूंकि दर्शकों को उनका धारावाहिक 'हमसफर' पसंद आया इसलिए फिलहाल उनके पास काम की कमी नहीं है।
फवाद के पाकिस्तान में ढेरों प्रशंसक हैं, लेकिन उन्होंने अब जिंदगी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'जिंदगी गुलजार है' और 'हमसफर' से भारत में भी बहुतों को अपना मुरीद बना लिया है।
32 वर्षीय फवाद ने यहां मंगलवार को रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज' के सेट पर कहा, "मुझे 'हमसफर' की वजह से ही ढेर सारा काम मिला। यह लोगों को पसंद आया और उम्मीद करता हूं कि यहां भी दर्शक इसे पसंद करेंगे।"
फवाद को छोटे पर्दे ने उन्हें पहचान दिलाई। वह हालांकि, फिलहाल अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहते हैं। 'खूबसूरत' फिल्म में सोनम कपूर भी हैं। यह 19 सितंबर को रिलीज हो रही है।
'हमसफर' ने दिलाया ढेर सारा काम: फवाद
Thursday, September 11, 2014 15:11 IST


