अजय देवगन वैसे तो ट्विटर और सोशियल नेटवर्किंग से ज्यादातर दूर ही रहते हैं, लेकिन अब लगता है कि उन्हें भी इसकी इसकी महता का पता चल गया है। अजय ने अपनी आगामी फिल्म 'एक्शन जैक्सन' का एक पोस्टर ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को दिखाया है।
ट्विटर पर अपलोड एक फोटो के साथ 45 वर्षीय अजय ने लिखा है, "एक्शन जैक्सन में मेरे नए अवतार की एक झलक। आप क्या सोचते हैं।"
फोटो में निर्वस्त्र तलवार बाजी करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है अजय निर्देशक प्रभुदेवा की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आएंगे।
Friday, September 12, 2014 18:16 IST