जब तब्बू से उनके हैदर में माँ के किरदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बात माँ का किरदार निभाने की नहीं है। यह एक चरित्र की बात है, जिसमें एक माँ बनना होता है। मैंने इसमें चरित्र को देखा, ये नहीं देखा की ये माँ का चरित्र है। मेरे लिए ग़ज़ाला का चरित्र अपनी जटिलता और संघर्ष के लिए महत्वपूर्ण था, जिसने मुझे इसमें ढलने के लिए मजबूर किया। वह एक भावनात्मक रोलर कोस्टर पर है, और मुझे ये बेहद मनोरंजक लगा। इसलिए मैंने हाँ की। मैं हर तरह के किरदार करने के लिए तैयार हूँ। दूसरा मैं विशाल पर भी आँख बंद कर के यकीन रखती हूँ।"
अपने इस रिश्ते के बारे में उन्होंने बताया, "यह एक बहुत सघन रिश्ता है। माँ और बेटे के बीच का यह रिश्ता बेहद जटिल है। यह पारम्परिक रिश्ता नहीं है। इस रिश्ते में परतें हैं, लेकिन वह एक दूसरे से सम्बंधित हैं। यह उनके बात करने से कहीं ज्यादा है, इस प्रकार के रिश्ते में आप नहीं जानते कि यह कहाँ जाएगी या आप क्या वापिस लेकर आएँगे।"
कश्मीर से होने के नाते वहां से जुडी यादों के सवाल पर उन्होंने कहा, "मेंरे साथ बहुत सी यादे कश्मीर के साथ जुडी हुई हैं, लेकिन अब मुझे वहां से आए हुए 25-26 साल हो गए हैं। पहले मैं वहां एक स्कूली बच्ची हुआ करती थी और अब मैं वहां काम के लिए गई थी। वहां शूटिंग करना बेहद शानदार अनुभव था। अब क्योंकि मेरा परिवार वहां हैं, इसलिए इस फिल्म ने मुझे वहां जाने का मौका दिया इसके लिए मैं विशाल का धन्यवाद करती हूँ, वह एक बेहद शानदार इंसान हैं।"
जब तब्बू से उनके फिल्मों के चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे मेरा किरदार पसंद आना चाहिए। मैं ये नहीं कहती कि यह एक बेहद जटिल या महत्वपूर्ण रोल हो, बल्कि मैं चरित्र की बात कर रही हूँ। यह वास्तव में मुझसे जुड़ा हुआ हो और मेरे जीवन में मेरे लिए महत्व रखे। इसके बाद मेरे लिए निर्देशक और निर्देशक के साथ मेरा मेलजोल मायने रखता है। बिलकुल जाहिर सी बात है कि आप अच्छे प्रोजेक्ट की चाहत रखते हैं। जहाँ हरा चीज का ख़याल बेहद बारीकी से रखा जाए, और यह अंत में एक बेहतर प्रोडक्ट बनकर निकले।"
जब उनसे पूछा गया कि आप एक शर्मीली इंसान हैं, लेकिन आजकल तो प्रोमोशन का ज़माना है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मेरे लिए बहुत ज्यादा बाते करना बहुत मुश्किल है। पहले पब्लिसिटी जैसा कोई मामला ही नहीं था। हम सिर्फ शूटिंग किया करते थे, और बात खत्म। इसके बाद निर्माताओं का काम बचता था। लेकिन अब हर कोई हर किसी कार्य में हिस्सा लेता है। आज की पीढ़ी जानती है, कि ये एक नियम है। लेकिन मेरे लिए यह थोड़ा सा मुश्किल है। और फिर, आपकी प्राथमिकताएं और आप हर वह काम तो नहीं कर सकते जो लोग आपके आस-पास कर रहे हैं।"
जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि कितने और समय तक मुझसे ये सवाल पूछा जाएगा। लोगों को अब मुझसे और सलमान से शादी के बारे में पूछना बंद कर देना चाहिए।"