महानायक अमिताभ बच्चन जम्मू एवं कश्मीर में बाढ़ से मची तबाही से सकते में हैं। वह कहते हैं कि मारे गए लोगों की किसी तरह भरपाई नहीं की जा सकती है।बाढ़ में मरने वालों की संख्या 200 से ऊपर हो गई है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा कि कश्मीर की दिल दहलाने देने वाली छवियों ने हमें वादी में दर्द और तकलीफ से जूझ रहे हमारे भाइयों और बहनों की एक झलक दिखाई है। कुछ बयां नहीं किया जा सकता।
यहां तक कि कुछ भी तबाही का सही से विवरण नहीं कर सकता। उन्होंने लिखा कि हम दुआ कर रहे हैं और फंसे हुए या किसी तरह बचे लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद करते हैं।
Sunday, September 14, 2014 12:47 IST