इन दिनों आमिर खान की 'पीके' की शूटिंग नासिक के कला राम मंदिर में चल रही है, लेकिन फिल्म निर्माताओं को फिल्म की शूटिंग उस वक़्त रोकनी पड़ गई जब मंदिर के कुछ ट्रस्टियों ने वहां जाकर अपनी नाराजगी जताई। दरअसल ट्रस्टियों का कहना था कि फिल्म की टीम बिना अनुमति के ही मंदिर में शूटिंग कर रही है।
हालाँकि थोड़ी देर की खलल के बाद जल्द ही इस मसले को सुलझा भी लिया गया। दरअसल ये ट्रस्टी इस बात से वाकिफ नहीं थे कि शूटिंग के लिए अनुमति महीने के शुरुआत में ही ले ली गई थी। जब यह घटना हुई उस वक़्त आमिर खान भी वहीं मौजूद थे।
मंदिर के ट्रस्टियों में से एक एडवोकेट अजय निकम ने बताया, "मंदिर के कुछ ट्रस्टियों ने मंदिर में शूटिंग पर नाराजगी जताई, लेकिन बाद में उन्हें यह बताया गया कि यूनिट 2 सितंबर को पंचवटी क्षेत्र में स्थित मंदिर में शूटिंग करने के लिए अनुमति ले चुकी है, और 25000 रूपये दान में भी दे चुकी है।"
पंचवटी पुलिस स्टेशन से जुड़ी एक अधिकारी ने कहा, "वहीं पुराने नासिक स्थित गोदावरी नदी के किनारे वाले इस क्षेत्र में, शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़ को रोकने के लिए सुरक्षा को भी बुलाना पड़ा।"
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी जिसमें आमिर खान के साथ-साथ अनुष्का शर्मास, संजय दत्त, बोमन ईरानी और सुशांत सिंह राजपूत भी होंगे।
Tuesday, September 16, 2014 16:19 IST