'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित भले ही डांसिंग में महारत रखती हों, लेकिन जब सवाल उसे पेश करने का आता है तो वह अभ्यास करने में ही यकीन रखती हैं। माधुरी टेलीविजन डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के निर्णायकों में से एक हैं।
अगर शो के प्रतिभागी खिताब जीतने के लिए पसीना बहा रहे हैं, तो माधुरी भी शो के फाइनल के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं। माधुरी ने मंगलवार को साइट ट्विटर पर लिखा, "'झलक' के फाइनल के लिए अभ्यास कर रही हूं। खूब मेहनत कर रही हूं...आशा करती हूं, यह आपको पसंद आएगा।"
'झलक दिखला जा' की विजेता ट्रॉफी जीतने के लिए प्रतिभागी आशीष शर्मा, करण टैकर, मौनी रॉय और शक्ति मोहन के बीच मुकाबला होगा। शो का फाइनल शनिवार को कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा।
'झलक' के फाइनल के लिए पसीना बहा रहीं हैं माधुरी
Thursday, September 18, 2014 14:58 IST


