Bollywood News


अब देखने को मिलेगी जॉन अब्राहम और वरुण धवन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री

अब देखने को मिलेगी जॉन अब्राहम और वरुण धवन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री
खबर आई थी कि वरुण धवन के निर्देशक भाई रोहित धवन अब अपनी अगली फिल्म में वरुण को कास्ट करने जा रहे हैं। लेकिन अब एक और नई खबर ये भी सुनने में आई है कि रोहित की इस फिल्म में वरुण के साथ-साथ जॉन अब्राहम भी होंगे।

​रोहित और जॉन की जान-पहचान 'देसी बॉयज़' के समय से ही है, जिसमें जॉन ने अभिनय किया था और जिसके निर्देशक खुद रोहित ही थे। इसी के चलते फिल्म के लीड रोल के लिए उन्होंने जॉन को चुना है।

वहीं वरुण तो अभी अपनी फिल्म 'एबीसीडी 2' में व्यस्त हैं, और जैसे ही वह इस से फ्री होते हैं वह फिल्म की शूटिंग शरू कर देंगे। वहीं जॉन भी 'वेलकम बैक' और 'रॉकी हैंडसम' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

​ ​हालाँकि इस बारे में अभी तक जॉन और वरुण से तो बात नहीं हो पाई है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की है, "हाँ वरुण अपनी अगली फिल्म में वरुण और जॉन अब्राहम को निर्देशित करेंगे। रोहित 'देसी बॉयज' के समय से ही जॉन अब्राहम के साथ अच्छे रिश्ते रखते हैं।"

End of content

No more pages to load