एक बयान के अनुसार, संगीत समारोहों के आयोजक हृदयेश आर्ट की ओर से किंग्स सर्किल स्थित संमुखानंद ऑडिटोरियम में रखे गए सम्मान समारोह में सचिन ने पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए हामी भर दी है।
लता की बहन गायिका आशा भोंसले समारोह में विशेष अतिथि होंगी। इसके अलावा भारतीय संगीत जगत और फिल्म जगत की कई नामी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
हृदयेश आर्ट के अध्यक्ष अविनाश प्रभावल्कर ने पार्टी की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, "सम्मान समारोह में एक विशेष कार्यक्रम 'चला वही देश' भी शामिल किया गया है, जिसके अंतर्गत गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां शामिल होंगी। कथक गुरु शामा भाटे प्रस्तुतियों के कोरियोग्राफर और निर्देशक होंगे। विचार आदिनाथ मंगेशकर का प्रायोजक स्वरभारती होंगे।"
भारत की स्वरकोकिला कहलाने वाली गायिका लता मंगेशकर ने 1943 में 13 साल की उम्र में मराठी फिल्म 'गजबाहु' से अपना करियर शुरू किया था, तब से लेकर अब तक लता 36 भाषाओं की 1,000 से भी ज्यादा फिल्मों में गाने गा चुकी हैं।