2 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म 'हैदर' की टीम श्रद्धा कपूर, शाहिद कपूर और विशाल भरद्वाज जहाँ एक ओर अपनी फिल्म के प्रोमोशन में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर बाढ़ पीड़ित कश्मीरियों के लिए अपना दुःख जाहिर करते हुए उनके लिए धन भी दान में दिया है।
शनिवार को श्रद्धा और शाहिद कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' में भाग लिया। उन्होंने यहाँ से जीती हुई 3, 20, 000 की राशि को कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के लिए दान कर दिया।
एक सूत्र के अनुसार, "शाहिद, श्रद्धा और निर्देशक विशाल भारद्वाज पहले ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के लिए धन दान कर चुके हैं। वहीं जब उन्होंने शो में भाग लिया तो उन्होंने घोषणा की कि वह इस जीती हुई राशि को भी दान में दे देंगे। वहीं कश्मीर में कुछ फिल्मों की शूटिंग कर चुके बिग बी भी कश्मीर की स्थिति पर भावुक हो गए, और दर्शकों से भी उनके लिए धन जुटाने की अपील की।
श्रद्धा कहती है, "हमारी कश्मीर में की गई शूटिंग बेहद शानदार रही और हमें वहां से बहुत खूबसूरत यादें भी मिली। आज वहां के हर खूबसूरत स्थान से लोग शोकाकुल स्थिति से गुजर रहे हैं।"
हालाँकि श्रद्धा कपूर को कुछ समय से बुखार और खांसी की समस्या भी चली आ रही है, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपनी एक भी प्रोमोशन इवेंट नही छोड़ी। इस बीच उन्हें सिर्फ रविवार को ही छुट्टी मिली।
एक सूत्र के अनुसार, अपनी बिगड़े स्वस्थ्य के बावजूद उन्होंने बिग बी के साथ गाना भी गाया। वहीं श्रद्धा ने भी इस बात की पुष्टि की है, "मुझे इन दिनों बुखार है। लेकिन इस फिल्म का प्रोमोशन मेरे लिए दवाई के जैसा है। मुझे पता है कि मैं प्रोमोशन का एक भी दिन नहीं छोड़ सकती।"
कश्मीर बाढ़-पीड़ितों के लिए श्रद्धा-शाहिद ने बढ़ाया सहयाता का हाथ
Monday, September 22, 2014 12:49 IST


