Bollywood News


​​'सुपर नानी' में रेखा का ​'​मुगल-ए-आजम​'​ लुक

​​'सुपर नानी' में रेखा का ​'​मुगल-ए-आजम​'​ लुक
​बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने अपनी आगामी फिल्म ​'​सुपर नानी​'​ के एक गाने के लिए मशहूर फिल्म 'मुगल-ए-आजम' से मधुबाला के किरदार जैसा वेश अख्तियार किया है।​

इस गाने में वह सदाबहार बॉलीवुड गीतों की धुनों पर थिरकेंगी। रेखा फिल्म के एक गाने में मधुबाला और वहीदा रहमान सरीखी प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों का स्टाइल अख्तियार कर 'प्यार किया तो डरना क्या' सरीखे विविध गानों की धुनों पर थिरकेंगी।​

​​ फिल्म की युनिट से जुड़े एक सूत्र ने कहा​, "रेखा गाने में मधुबाला, वहीदा रहमान सरीखी प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों की 'मुगल-ए-आजम' और 'हावड़ा ब्रिज' जैसी मशहूर फिल्म के कुछ समकालीन परिधानों में ठुमके लगाएंगी।"​

​​ गाने में नृत्य निर्देशन शबीना खान का है। शुरुआत में रेखा इसे करते हुए हिचकिचा रही थीं, लेकिन फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार सहित फिल्म युनिट द्वारा विश्वास में लिए जाने पर वह राजी हो गईं।​

​​ शरमन जोशी, श्वेता कुमार, अनुपम खेर और रणधीर कपूर अभिनीत 'सुपर नानी' 24 अक्टूबर को रिलीज होगी।

End of content

No more pages to load