करण जौहर की फिल्म 'ऊँगली' का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें इमरान हाशमी, संजय दत्त, कंगना रनोत और रणदीप हुड्डा एक साथ दिखाई देंगे।
रेंसिल डिसिल्वा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक तेज तर्रार और रचनात्मक ड्रामा है। निर्देशन के साथ-साथ फिल्म का लेखन और स्क्रीनप्ले भी खुद ही करने वाले डिसिल्वा कहते हैं, "'ऊँगली' दोस्ती पर आधारित फिल्म है, जिसमें चरित्र महत्वपूर्ण हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि जब एक दोस्तों का गैंग न्याय को अपने हाथ में ले लेता है तो क्या होता है।"
वहीं करण ने कहा, "'ऊँगली' उनके प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा' के लिए एक नया क्षेत्र है। यह इमरान हाशमी के साथ धर्मा की पहली फिल्म होगी, जिसमें अब तक के सभी विषयों से कहीं ज्यादा जटिल विषय दिखाया जाएगा। रेंसिल डिसिल्वा ने इसमें अपनी आत्मा और दिल दोनों को लगा दिया है।"
फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी।
Tuesday, September 23, 2014 15:24 IST