सात दिन आदिवासी राजाओं के साथ रहे कुणाल कपूर

Wednesday, September 24, 2014 15:41 IST
By Santa Banta News Network
कुणाल कपूर को करीब से जानने वाले इस बात से पूरी तरफ इत्तेफाक रखते हैं कि कुणाल जिस काम को हाथ में लेते हैं उसे पूरी शिद्दत से निभाते हैं​।​ अब उनकी हालिया फिल्म​ 'कौन कितने पानी में​'​ को ही लीजिए​।

सूत्रों की मानें तो उडिसा की पृष्ठभूमि पर बनीं इस फिल्ममें राजा के बेटे का किरदार निभा रहे कुणाल ने अपने इस उडिया किरदार को इस संजीदगी से ले लिया कि सचमुच निकल पडे उडिसा के अदिवासी इलाकों में बसे छोटे छोटे राजाओं से मिलने​।​ हालांकि इस सिलसिले में जब निर्देशक नील माधब पांडा से बात की गयी तो उन्होंने कहा​, "कुणाल सही मायनों में पर्फेक्शनिस्ट हैं​।

​ मैं उडिसा का हूं सो मैंने पहले ही इस फिल्म के लिए काफी रिसर्च कर रखा था लेकिन जब मैं इस किरदार के साथ कुणाल के पास गया तो उन्होंने अपनी तरफ से इस किरदार के लिए रिसर्च की पेशकश की​। सच पूछिए तो इससे अच्छी बात मेरे लिए और क्या हो सकती थी​।​ आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने किरदार को पुख्ता करने के लिए कुणाल ना सिर्फ उडिसा के आदिवासी राजाओं से मिले बल्कि उनके साथ सात दिन भी बिताये।​ इन सात दिनों में कुणाल ने ना सिर्फ करीब से उनका रहन सहन देखा बल्कि उनके इतिहास से जुडी कई जानकारियां हासिल की​।​ यह उनकी मेहनत ही है जिसने उनके किरदार को इतना वास्तविक बना दिया है​।"

​मज़े की बात यह है कि जब इस सिलसिले में हमनें कुणाल कपूर से बात की तो उन्होंने कहा​, "हमारी फिल्म ​'​कौन कितने पानी में​'​, उडिसा के बालनगीर इलाके की पानी की समस्या को केंद्र में रखकर बनाई गयी है​। इस फिल्म में मैं एक राजकुमार का किरदार निभा रहा हूं और यह फिल्म के निर्देशक नील माधब पांडा का फैसला था कि मुझे अपने किरदार को पुख्ता बनाने के लिए उनके साथ कुछ वक़्त बिताना चाहिए​।"

गौरतलब है कि कुणाल ने अपने राजकुमार किरदार को पुख्ता बनाने के लिए एक सप्ताह उडिसा के सैलश्री महल में ठहरे थे​।​
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' के पहले हप्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जाट की हालत खराब!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, 'रेड 2' ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक एड्रेनालाईन

Friday, May 09, 2025
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ब्लेस बी द एविल' से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार कंगना रनौत!

हिंदी सिनेमा में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाले समय में हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के

Friday, May 09, 2025
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में एक बार फिर 'संदेशे आते हैं' सॉंग में अपना योगदान देंगे सोनू और अरिजीत!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इस साल एक बार फिर अपने फैन्स को देशभक्ति का जोश दिखाने के लिए तैयार हो

Friday, May 09, 2025
स्टार प्लस ने मदर्स डे पर अपने शोज के जरिए 'ममता की कसौटी' के साथ मां के जज़्बे को किया सलाम!

स्टार प्लस हमेशा से मज़बूत कहानियों और गहरे पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक रहा है, जो हर भारतीय परिवार से जुड़ते हैं। मदर्स डे के

Friday, May 09, 2025
काइली जेनर ने लंबे समय के ब्रेकअप के बाद अपनी लव लाइफ को कन्फर्म किया!

जब भी हॉटनेस की बात होती है तो हॉलीवुड का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर हॉलीवुड की सबसे हॉट और दुनिया की सबसे

Friday, May 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT