अभिनेता कुणाल कपूर ने इस साल की शुरूआत में अपनी प्रेमिका नैना बच्चन से सगाई कर ली। वह कहते हैं कि उन्होंने फिलहाल शादी की तारीख तय नहीं की है, लेकिन माना कि वह एक 'खुशहाल रिश्ते' में हैं।
कुणाल ने आईएएनएस को बताया, "मैं एक एकांतप्रिय शख्स हूं। मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात नहीं करता, लेकिन हमने अभी शादी की तारीख या कब शादी करेंगे, तय नहीं लिया है। लेकिन शादी जल्द ही होगी।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसी साल होगी? तो इसके जवाब में कुणाल ने कहा, "हम सच में अभी सुनिश्चित नहीं हैं। हमें बैठना होगा और तारीख तय करनी होगी। हम चैन से हैं और एक-दूसरे के साथ बेहद खुशहाल रिश्ते में हैं। लेकिन हमने अभी तक तारीख तय नहीं की है। मुझे सच में नहीं पता कि शादी इस साल होगी या अगले साल।"
नैना, महानायक अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ और उनकी पूर्व पत्नी रामोला की बेटी हैं। वह एक निवेश बैंकर हैं।
Wednesday, September 24, 2014 15:41 IST