आज-कल विवेक ओबरॉय पब्लिक इवेंट्स से बचकर अपने आपको छुपाकर रख रहे हैं। दरसल ऐसा इसलिए कि वह अब अपनी अगली फिल्म 'बैंक चोर' के लिए तैयारी कर रहे हैं, और सुनने में आया है कि उन्होंने इसके लिए अपना सिर मुंडवा लिया है।
कथित तौर पर अपनी अगली फिल्म 'बैंक चोर' में वह गंजे सिर और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नजर आएँगे और इसके लिए उन्होंने सिर पर उस्तरा फिरवा लिया है और दाढ़ी बढ़ाने में जुटे हैं, और कहीं उनका यह नया लुक सबके सामने ना आ जाए इसके लिए वह आजकल पब्लिक इवेंट्स से दूरी बनाए हुए हैं।
एक सूत्र के अनुसार, "विवेक, यशराज प्रोजेक्ट के लिए अगले महीने शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, और उन्होंने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। पिछले हफ्ते वह यशराज दफ्तर में लुक टेस्ट के लिए गए थे और इसके बाद उन्होंने अपने बाल कटवा लिए। फिल्म में वह सेंट्रल बोर्ड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (सीबीआई) की भूमिका निभाएंगे।"
फिलहाल विवेक को पब्लिक इवेंट्स से दूर रहने के लिए कहा गया है ताकी उनके इस लुक का रहस्य ना खुलने पाए। यूनिट के एक सदस्य का कहना है, "फिल्म प्रोडक्शन अपने सख्त नियमों के लिए जाना जाता है। इसलिए फिल्म से जुड़े हर सदस्य को फिल्म के बारे में बाहर कुछ भी ना बताने के लिए कहा गया है। फिर चाहे वह विवेक ओबरॉय का ही किरदार क्यों ना हो।"
वहीं विवेक भी इन नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं, वह ज्यादातर पब्लिक इवेंट्स में नजर नहीं आ रहे हैं। अगर बाहर जाना ज्यादा ही आवश्यक हो जाता है तो वह सिर ढक कर बाहर जा सकते हैं।
शाहिद के बाद 'बैंक चोर' के लिए विवेक ने भी कटवाए बाल
Wednesday, September 24, 2014 15:41 IST


