अभिनेता-राजनेता राज बब्बर के अभिनेता बेटे आर्य बब्बर इन दिनों टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में हिस्सा ले रहे हैं। उनके वहां जाने का मुख्य उद्देश्य उस किताब का प्रचार करना है, जो उन्होंने लिखी है। उन्हें इस शो को जीतने का भी यकीन है।
वह कौन सी चीज है, जो आपको 'बिग बॉस' तक ले आई? जवाब में आर्य ने कहा, "जाहिर तौर पर पैसा ही वह चीज है। यह अच्छा है। लेकिन असली वजह वह किताब है, जो मैंने लिखी है। यह जनवरी में प्रकाशित हो रही है..यकीनन में जीतूंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं जब विजेता के रूप में बाहर आऊंगा तो अपेक्षाकृत कहीं ज्यादा पाठक मिलेंगे।"
आर्य 'बिग बॉस' को नई शुरुआत के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा, "मैंने 12 साल पहले 'अब के बरस' फिल्म से नायक के रूप में शुरुआत की थी। मैं अब एक लेखक के रूप में अपनी जिंदगी के एक अन्य चरण का रुख कर रहा हूं। 'बिग बॉस' मुझे मेरी जिंदगी के नए मुकाम तक ले जाने का एक अच्छा जरिया है।"
आर्य 'बिग बॉस' में जीतने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा, "मैं यहां कुछ सप्ताह गुजारने के लिए नहीं आया हूं। मैं सफर पूरा करने के लिए आया हूं।" 'बिग बॉस' में षड्यंत्र, पीठ पीछे चुगलियां व झगड़ा-कहा सुनी चलती है। अपने गर्म मिजाज के लिए जाने जाने वाले आर्य की योजना अपने संयमित व्यवहार से सबको चौंकाने की है।
उन्होंने कहा, "मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दूंगा।" आर्य जरूरत पड़ने पर आवाज भी उठाएंगे। उन्होंने कहा, "मैंने हाल में गुस्से पर नियंत्रण करना सीखा है। लेकिन मैं अगर घर में कुछ गलत होता देखूंगा, तो चुप नहीं बैठूंगा।"
Thursday, September 25, 2014 14:42 IST