Bollywood News


​​अभिनय अब भी मेरा पहला प्यार: गोवारी​कर ​

​​अभिनय अब भी मेरा पहला प्यार: गोवारी​कर ​
पहले प्यार को भूलना मुश्किल होता है। लगता है कि फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर भी अपना पहला प्यार भुला नहीं पाए हैं। वह मानते हैं कि अभिनय अब भी उनका पहला प्यार है और उन्हें निर्देशन से ध्यान हटाने के लिए एक उपयुक्त भूमिका का इंतजार है। गोवारीकर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत केतन मेहता की फिल्म ​'​होली​' ​से की थी।​
​​
​ उन्होंने आईएएनएस को बताया​, "अगर मु​झे एक अच्छी भूमिका मिली, जो मु​झे मेरे निर्देशन से विमुख कर पाई तो मैं उसे करूंगा, क्योंकि मु​झे कहीं न कहीं महसूस होता है कि मेरा पहला प्यार अब भी अभिनय ही है।​"
​​
​ गोवारीकर ​'​लगान​', 'स्वदेश​'​ और ​'​जोधा अकबर​'​ सरीखी सफल फिल्में बना चुके हैं, जिनमें से ​'​लगान​'​ ऑस्कर तक के लिए नामित हो चुकी है। गोवारीकर छोटे और बड़े पर्दे दोनों पर अपनी अभिनय प्रतिभा का जलवा दिखा चुके हैं। वह छोटे पर्दे के मशहूर धारावाहिक ​'​कच्ची धूप​'​ और ​ '​सर्कस​'​ में अभिनय कर चुके हैं।​
​​
​ ​'​चमत्कार​'​ और ​'​कभी हां कभी ना​'​ फिल्म में अभिनय करने वाले गोवारीकर ने कहा​, "अभिनय के बाद मैंने निर्देशन को समझा। निर्देशन में असीमित रचनात्मकता है और मैं अभी उसकी पड़ताल कर रहा हूं, लेकिन मु​झे​ लगता है कि अगर मु​झे एक मजेदार भूमिका मिली और अगर मु​झे फिल्म-निर्माण से फुर्सत मिली, तो मैं इसे करूंगा।​"
​​
​ यह पूछे जाने पर कि आप कैसी भूमिका की तलाश में हैं, जींस और कमीज में चिंतामुक्त दिख रहे गोवारीकर ने जवाब में कहा​, "एक दमदार किरदार, जिसके साथ मैं न्याय कर सकूं और जो प्रभाव छोड़ पाए।​"
​​
​ लोग गोवारीकर की आगामी फिल्म ​'​मोहन-जोदड़ो​'​ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को बेकरार हैं। लेकिन गोवारीकर का उनकी इस जिज्ञासा को शांत करने का कोई इरादा नहीं है।​
​​
​ उन्होंने कहा, ​"​फिल्म की रिलीज के साथ ही सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।​"

End of content

No more pages to load