उन्होंने आईएएनएस को बताया, "अगर मुझे एक अच्छी भूमिका मिली, जो मुझे मेरे निर्देशन से विमुख कर पाई तो मैं उसे करूंगा, क्योंकि मुझे कहीं न कहीं महसूस होता है कि मेरा पहला प्यार अब भी अभिनय ही है।"
गोवारीकर 'लगान', 'स्वदेश' और 'जोधा अकबर' सरीखी सफल फिल्में बना चुके हैं, जिनमें से 'लगान' ऑस्कर तक के लिए नामित हो चुकी है। गोवारीकर छोटे और बड़े पर्दे दोनों पर अपनी अभिनय प्रतिभा का जलवा दिखा चुके हैं। वह छोटे पर्दे के मशहूर धारावाहिक 'कच्ची धूप' और 'सर्कस' में अभिनय कर चुके हैं।
'चमत्कार' और 'कभी हां कभी ना' फिल्म में अभिनय करने वाले गोवारीकर ने कहा, "अभिनय के बाद मैंने निर्देशन को समझा। निर्देशन में असीमित रचनात्मकता है और मैं अभी उसकी पड़ताल कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मुझे एक मजेदार भूमिका मिली और अगर मुझे फिल्म-निर्माण से फुर्सत मिली, तो मैं इसे करूंगा।"
यह पूछे जाने पर कि आप कैसी भूमिका की तलाश में हैं, जींस और कमीज में चिंतामुक्त दिख रहे गोवारीकर ने जवाब में कहा, "एक दमदार किरदार, जिसके साथ मैं न्याय कर सकूं और जो प्रभाव छोड़ पाए।"
लोग गोवारीकर की आगामी फिल्म 'मोहन-जोदड़ो' के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को बेकरार हैं। लेकिन गोवारीकर का उनकी इस जिज्ञासा को शांत करने का कोई इरादा नहीं है।
उन्होंने कहा, "फिल्म की रिलीज के साथ ही सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।"