टेलीविजन के लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने हाल में शो की कुछ खास कड़ियां दुबई में शूट की। इस दौरान 'दादी' (अली असगर द्वारा निभाया जाने वाला किरदार) ने वहां एक शेख को अपनी मशहूर 'शगुन की पप्पी' देने की कोशिश की।
शो की एक कड़ी में 'बिट्टू शर्मा' (कपिल शर्मा द्वारा निभाया जाने वाला किरदार) की दादी एक शेख को शगुन की पप्पी लेने की कोशिश करती दिखाई जाएंगी। शो की यह कड़ी इस सप्ताहांत में कलर्स चैनल पर प्रसारित होगी।
दुबई में भी दादी की शरारतें जारी हैं, वहीं दूसरी ओर हमेशा साड़ी में नजर आने वाली बिट्टू की पत्नी 'मंजू' (सुमोना चक्रवर्ती) कुर्ती और जींस पहनकर दर्शकों को चौंका देगी।
Saturday, September 27, 2014 16:27 IST