शिल्पा और उनके पति राजकुंद्रा इन दिनों मातारानी को धन्यवाद देते हुए नहीं थक रहे हैं, और जिसका कारण है दोनों का एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचना।
कहा जा रहा है कि शिल्पा के अमृतसर से जालंधर जाते समय घटी जब उनकी गाड़ी किसी दूसरी गाडी से टकरा गई। इसके बाद उनके बाउंसर्स ने दूसरी गाडी मालिक और उसमें सवार लोगों की पिटाई करनी शुरू कर दी।
इस घटना के बाद जब राज और शिल्पा ने मीडिया से बात की तो बताया कि वह आदमी बेहद रफ ड्राइविंग कर रहा था और वह इस दुर्घटना में मरते मरते बचे हैं, क्योंकि यह पहला नवरात्रा था इसलिए उन्हें माता रानी ने बचा लिया।
Saturday, September 27, 2014 16:27 IST