प्रख्यात सिनेमेटोग्राफर पी. सी. श्रीराम ने शनिवार को कहा कि उनकी फिल्म 'शमिताभ' की शूटिंग पूरी होने में सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं।
फिल्मकार आर. बालाकृष्ण उर्फ आर बाल्की के निर्देशन में बन रही फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन और धनुष मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। श्रीराम ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "बॉस्को एवं सीजर की कोरियोग्राफी पर धनुष का नृत्य कमाल का है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने में मात्र दो दिन शेष रह गए हैं। फिल्म छ फरवरी 2015 को प्रदर्शन के लिए तैयार है।"
आर बाल्की फिल्म 'पा' और 'चीनी कम' के बाद तीसरी बार अभिताभ के साथ काम कर रहे हैं। वहीं दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार धनुष पहली बार अमिताभ के साथ काम कर रहे हैं। अभिनेत्री अक्षरा हासन इस फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Monday, September 29, 2014 18:07 IST