इस सेलिब्रेशन का आयोजन 50 वर्षों से चली आ रही लव कुश समिति द्वारा 3 अक्टूबर को किया जाएगा। ऋतिक ने मुंबई से आईएनएस के साथ फोन पर बात करते हुए बताया, "मैं वहां रहूँगा। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया है, लेकिन मुझे इसका इतिहास पता है। मजा आएगा, मुझे पता है कि मैं इसका बहुत लुत्फ़ उठाऊंगा।"
40 वर्षीय अभिनेता जिनकी फिल्म 'बैंग बैंग' दशहरे पर रिलीज हो रही है कहते हैं कि वह बुराई पर अच्छाई की इस जीत वाले पर्व दशहरे पर यकीन करते हैं और इसे मनाते हैं।
वहीं लव कुश समिति के सचिव अर्जुन कुमार ने बताया, "ऋतिक रावण को जलाने के लिए धनुष और बाण चलाएंगे। यह शाम 3 अक्टूबर को शाम को 6 बजे होगा। इस मौके पर सुरक्षा बेहद सख्त रखी जाएगी, जिसमें अभिनेता गोविंदा, रवीना टंडन और चंद्रचूड़ भी शामिल होंगे।"