फिल्म निर्देशक शशांक घोष और फिल्म निर्माता रिया कपूर ने 'खूबसूरत' फिल्म में साथ काम किया है। यह जोड़ी दोबारा साथ मिलकर एक रोमांटिक फिल्म बनाएगी।
'खूबसूरत' 1980 में इसी नाम से बनी सफल फिल्म का रीमेक है। पिछले दिनों रिलीज हुआ रीमेक बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुआ। फिल्म में रिया की अभिनेत्री बहन सोनम कपूर और पाकिस्तानी गायक-अभिनेता फवाद खान मुख्य भूमिका में थे।
शशांक ने आईएएनएस को बताया, "रिया चाहती थीं कि मैं 'खूबसूरत' का निर्देशन करूं और यही वह एक फिल्म है, जिसे लेकर मैं बहुत खुश हूं। उनके साथ काम करते हुए समय अच्छा बीता और हम अब दोबारा साथ काम करने की योजना बना रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "यह एक रोमांटिक फिल्म है और हम तैयारी कर रहे हैं, लेकिन रिया अन्य फिल्म परियोजना में व्यस्त हैं, इसलिए हम उसके बाद फिल्म बनाएंगे।"
Tuesday, September 30, 2014 17:29 IST