मशहूर अमेरिकी फैशन डिजाइनर टॉमी हिलफिगर को बॉलीवुड फिल्में अच्छी लगती हैं और वह हिंदी फिल्मों में फैशन के बढ़ते चलन की सराहना करते हैं।
स्टाइलिश अभिनेत्री सोनम कपूर उनके मनपसंद फिल्म सितारों में से एक हैं। हिलफिगर अपने फैशन ब्रांड के भारत में 10 साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए दिल्ली आए हैं।
उन्होंने कहा, "मैंने भारतीय फिल्में देखी हैं और पेड़ों के इर्दगिर्द फैशनेबल कपड़े पहनकर नाचतीं अभिनेत्रियों की संपूर्ण आभा का लुत्फ उठाया है।"
यह पूछे जाने पर कि वह बॉलीवुड में किसी खास अभिनेत्री या अभिनेता का अनुसरण करते हैं? उन्होंने तपाक से सोनम का नाम लिया। फैशन जगत में 30 साल पूरे कर चुके हिलफिगर ने कहा, "सोनम कपूर गजब हैं। वह खूबसूरत, समझदार और असाधारण हैं।"
हिलफिगर ने 'खूबसूरत' फिल्म की अभिनेत्री सोनम को दिल्ली में उनके ब्रांड के जश्न में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
Wednesday, October 01, 2014 14:05 IST