सलमान खान बॉलीवुड में नए कलाकारों की दिल खोल कर सहायता करने और उनके करियर को किक स्टार्ट देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही कुछ वह एक बार फिर से कर रहे हैं। सलमान खान अब अपनी फिल्म में भारत के पहले शाकाहारी पहलवान वरिंदर सिंह घुमन को अपनी फिल्म में मौका देना चाहते हैं।
वरिंदर जो कमल सदना निर्देशित फिल्म 'रोर' में नजर आएँगे, वह गामा पहलवान पर आधारित फिल्म में भी दिखेंगे। वहीं सूत्रों का कहना है कि सलमान ने वरिंदर को पहली बार कमल की फिल्म शूटिंग के दौरान देखा था। इसके बाद सलमान ने उनके लिए सोहेल की फिल्म 'शेरखान' को लेकर बात की। लेकिन सोहेल की फिल्म के आगे खिसक जाने के चलते यह मामला ज्यादा आगे नही बढ़ सका था। वहीं सलमान वरिंदर से हाल ही में सदाना की फिल्म के फर्स्ट लुक लॉन्च पर भी मिले। और यहीं से वरिंदर को 'गामा पहलवान' में कास्ट किये जाने का फैंसला लिया।"
वहीं वरिंदर का कहना है, "मैं महबूब स्टूडियो में एलन अमीन के साथ एक एक्शन सीक्वेंस की रिहर्सल कर रहा था। वहीं सलमान भी उसी स्टूडियो में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वह तभी मुझसे मिले और मुझे फिल्म 'शेर खान' के लिए प्रस्ताव दिया, लेकिन अब फिल्म की तारीख आगे बढ़ गई है। वहीं जब हम हाल ही में मिले तो उन्होंने मुझे गामा पहलवान पर आधारित फिल्म के लिए एक निर्णायक भूमिका का प्रस्ताव दिया। मैं इस फिल्म में एक पहलवान की भूमिका निभाउंगा।"
वरिंदर ने कहा कि वह यह देखकर हैरत में पड़ गए कि सलमान को उनके बारे में इतनी जानकारी है। हमने कुछ एहम आहार और कुछ शरीर निर्माण तकनीकों के बारे में चर्चा की। जब गामा पहलवान की शूटिंग शुरू होगी तो मैं उम्मीद करता हूँ कि मैं भी सोहेल भाई की इस फिल्म का हिस्सा होऊंगा।
शाकाहारी पहलवान वरिंदर को सलमान ने दिया फिल्म का प्रस्ताव
Wednesday, October 01, 2014 14:05 IST


