लोकप्रिय लेखक चेतन भगत के उपन्यास फिल्मकारों को फिल्में बनाने की प्रेरणा देते है, लेकिन अब फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने भी उनके नए उपन्यास से 'हाफ गर्लफ्रेंड' प्रेरणा लेकर अपनी साड़ी श्रृंखला तैयार की है।
साड़ी श्रृंखला को 'मसाबा लाइट' नाम दिया गया है। यह साड़ियां बुधवार से दिल्ली, कोलकाता में शुरू हो रहे उनके आउटलेट्स में उपलब्ध होंगी। इन्हें मसाबा के मुंबई स्थित स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।
मसाबा ने मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "हाफ गर्लफ्रेंड' का पहला दिन। चेतन भगत हस्ताक्षरित मसाबा लाइट लिमिटेड एडिशन साड़ी कल से हमारे सभी स्टोरों में।"
इस बारे में चेतन ने भी ट्विटर पर अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने लिखा, "मसाबाजी के 'हाफ गर्लफ्रेंड' परिधान संग्रह को देखने के लिए उतावला हूं। उनसे तस्वीरें पोस्ट करने के लिए कहूंगा।"
मसाबा का यह परिधान संग्रह बुधवार को चेतन के नए उपन्यास 'हाफ गर्लफ्रेंड' के साथ लांच होगा। इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Thursday, October 02, 2014 12:08 IST