क्रिकेट के महान खिलाडी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आमिर खान के उस कदम की तारीफ़ की है, जो उन्होंने टेलीविजन कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' के जरिये उठाया है।
सचिन ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर आमिर खान के शो 'सत्य मेव जयते' में खेल संबंधी एपिसोड दिखाए जाने की सराहना की है। सचिन ने ट्वीट किया है, "मैं यह महसूस करने लगा हूं कि खेलों से देश का भविष्य निखर सकता है। आमिर का कार्यक्रम निश्चित तौर पर काबिलेतारीफ है। 'स्पोर्ट्स4ऑल' हर हाल में देश के लिए वरदान साबित होगा।''
साथ ही आमिर ने अपने इस शो में ना सिर्फ खेलों की बाग़ डोर राजनेताओं या व्यवसियों के हाथों के बजाय पूर्व खिलाडियों और काबिल प्रशासकों के हाथों में दिए जाने का सन्देश दिया बल्कि खेल की महत्ता और इसकी भरपूर सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर भी जोर दिया।
Monday, October 06, 2014 15:09 IST