फिल्म समीक्षा: 'हैदर' शाहिद की अभिनय क्षमता का साक्ष्य

Monday, October 06, 2014 15:09 IST
By Santa Banta News Network
अभिनय: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, ​के के मेनन, इरफान खान, तब्बू

​ निर्देशन: विशाल भारद्वाज

​ रेटिंग *** 1/2

​ वैसे तो निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' विलियम शेक्सपियर के दुखद नाटक 'हेमलेट' पर आधारित है। जो एक माँ-बेटे के बीच के जटिल रिश्ते को बयान करती है, लेकिन इसके अलावा भी फिल्म में एक मुद्दा और उठाया गया है, और वह है 90 के दशक में कश्मीर घाटी में ​फैला आतंकवाद​।

​ फिल्म में एक ऐसे परिवार को दिखाया गया है जो कुछ घरेलु और कुछ आतंकवाद के दंश से टूट कर बिखर चुका है। एक माँ गजाला (तब्बू), एक पिता डॉक्टर साहब (नरेंद्र झा) और एक बेटा हैदर (शाहिद कपूर) एक खुशहाल परिवार है। लेकिन जब इस परिवार पर आतंकवाद और हैदर के चाचा (खुर्रम) की बुरी नजर पड़ती है तो यह परिवार टूट कर बिखर जाता है। हालात ये हो जाते हैं कि माँ बेटा और पिता तीनों अलग हो जाते हैं, जहाँ पिता अपने ही भाई की साजिश और आतंकवाद का शिकार हो जाता है, वहीं अनजान और असहाय माँ और बेटे के बीच गलत फहमी आ जाती है और जिसका कारण है खुर्रम। जिसने गजाला को पाने के लिए अपने ही भाई को मरवा दिया और माँ-बेटे के बीच दरार डाल दी।

वहीं इसी दंश को एक और लड़की है जो झेल रही है और वह है हैदर की प्रेमिका अर्शी (श्रद्धा कपूर) जो उसके साथ घर बसाकर खुशहाल जीवन बिताने के सपने तो देखती है लेकिन इसकी मंजिल और कुछ नहीं सिर्फ मौत ही होती है।

​ इसमें कोई संदेह नहीं है कि फिल्म को खूबसूरत कश्मीर की बर्फीली वादियों में फिल्माया गया है, लेकिन ये खूबसूरत वादियां सिर्फ और सिर्फ खून से लाल है। खासकर फिल्म का अंतिम दृश्य उसमें सफ़ेद बर्फ में चारों और सिर्फ लहू ही लहू दिखता है।

​ अभिनय की बात करे तो यह फिल्म शाहिद के लिए अभी तक उनके सबसे बेहतरीन अभिनय का सबूत है। अभी तक एक रोमांटिक हीरो के तौर पर अभिनय करने वाले शाहिद कपूर इस बार बेहद गंभीर और दमदार भूमिका में नजर आए हैं। कहा जा सकता है कि यह फिल्म उनके अभिनय के लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहेगी। वहीं श्रद्धा कपूर ने भी अच्छा अभिनय करने की भरपूर कोशिश की है। वहीं तब्बू और केके मेनन ने एक ग्रे किरदार को बेहद सहजता से दर्शाया है। जो ना तो सामने से विरोध करते हैं लेकिन वह एक बाप के वियोग में जलते युवा के लिए छुपे हुए दुश्मनों का काम करते हैं। केके मेनन बेहद उम्दा कलाकार हैं। एक माँ के रूप में तब्बू ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं इरफ़ान खान ने गजब की परफॉर्मेंस दी है। इरफ़ान खान बेहद शानदार हैं। ​इनके अलावा ​कुलभूषण खरबंदा, आशीष विद्यार्थी, आमिर बशीर​ बेहद कम फूटेज के बावजूद छाप छोड़ने में कामयाब हैं।
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
'द साबरमती रिपोर्ट' रिव्यू: विक्रांत मैसी की इमोश्नल कहानी पीड़ित परिवारों को समर्पित!

बीते दिन यानि 15 नवंबर को लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है| धीरज सरना

Saturday, November 16, 2024
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT