फिल्म समीक्षा: 'हैदर' शाहिद की अभिनय क्षमता का साक्ष्य

Monday, October 06, 2014 15:09 IST
By Santa Banta News Network
अभिनय: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, ​के के मेनन, इरफान खान, तब्बू

​ निर्देशन: विशाल भारद्वाज

​ रेटिंग *** 1/2

​ वैसे तो निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' विलियम शेक्सपियर के दुखद नाटक 'हेमलेट' पर आधारित है। जो एक माँ-बेटे के बीच के जटिल रिश्ते को बयान करती है, लेकिन इसके अलावा भी फिल्म में एक मुद्दा और उठाया गया है, और वह है 90 के दशक में कश्मीर घाटी में ​फैला आतंकवाद​।

​ फिल्म में एक ऐसे परिवार को दिखाया गया है जो कुछ घरेलु और कुछ आतंकवाद के दंश से टूट कर बिखर चुका है। एक माँ गजाला (तब्बू), एक पिता डॉक्टर साहब (नरेंद्र झा) और एक बेटा हैदर (शाहिद कपूर) एक खुशहाल परिवार है। लेकिन जब इस परिवार पर आतंकवाद और हैदर के चाचा (खुर्रम) की बुरी नजर पड़ती है तो यह परिवार टूट कर बिखर जाता है। हालात ये हो जाते हैं कि माँ बेटा और पिता तीनों अलग हो जाते हैं, जहाँ पिता अपने ही भाई की साजिश और आतंकवाद का शिकार हो जाता है, वहीं अनजान और असहाय माँ और बेटे के बीच गलत फहमी आ जाती है और जिसका कारण है खुर्रम। जिसने गजाला को पाने के लिए अपने ही भाई को मरवा दिया और माँ-बेटे के बीच दरार डाल दी।

वहीं इसी दंश को एक और लड़की है जो झेल रही है और वह है हैदर की प्रेमिका अर्शी (श्रद्धा कपूर) जो उसके साथ घर बसाकर खुशहाल जीवन बिताने के सपने तो देखती है लेकिन इसकी मंजिल और कुछ नहीं सिर्फ मौत ही होती है।

​ इसमें कोई संदेह नहीं है कि फिल्म को खूबसूरत कश्मीर की बर्फीली वादियों में फिल्माया गया है, लेकिन ये खूबसूरत वादियां सिर्फ और सिर्फ खून से लाल है। खासकर फिल्म का अंतिम दृश्य उसमें सफ़ेद बर्फ में चारों और सिर्फ लहू ही लहू दिखता है।

​ अभिनय की बात करे तो यह फिल्म शाहिद के लिए अभी तक उनके सबसे बेहतरीन अभिनय का सबूत है। अभी तक एक रोमांटिक हीरो के तौर पर अभिनय करने वाले शाहिद कपूर इस बार बेहद गंभीर और दमदार भूमिका में नजर आए हैं। कहा जा सकता है कि यह फिल्म उनके अभिनय के लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहेगी। वहीं श्रद्धा कपूर ने भी अच्छा अभिनय करने की भरपूर कोशिश की है। वहीं तब्बू और केके मेनन ने एक ग्रे किरदार को बेहद सहजता से दर्शाया है। जो ना तो सामने से विरोध करते हैं लेकिन वह एक बाप के वियोग में जलते युवा के लिए छुपे हुए दुश्मनों का काम करते हैं। केके मेनन बेहद उम्दा कलाकार हैं। एक माँ के रूप में तब्बू ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं इरफ़ान खान ने गजब की परफॉर्मेंस दी है। इरफ़ान खान बेहद शानदार हैं। ​इनके अलावा ​कुलभूषण खरबंदा, आशीष विद्यार्थी, आमिर बशीर​ बेहद कम फूटेज के बावजूद छाप छोड़ने में कामयाब हैं।
'आप जैसा कोई' रिव्यू: घर में पिता के शासन को तोड़ने का एक अधूरा प्रयास!

सिनेमा, अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में, बदलाव की चिंगारी जलाता है। यह मानदंडों को चुनौती देता है, पुरानी मान्यताओं पर सवाल उठाता

Saturday, July 12, 2025
'आँखों की गुस्ताखियाँ' रिव्यू: रोमांटिक कहानी, परन्तु गहराई की कमी!

संतोष सिंह द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़, मिनी फ़िल्म्स और ओपन विंडो फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, आँखों की

Saturday, July 12, 2025
'मालिक' रिव्यू: राजकुमार राव-मानुषी छिल्लर स्टारर कहानी खतरनाक एक्शन और सस्पेंस का मिश्रण!

टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर 'मालिक' को आज यानि 11 जुलाई के दिन बड़े पर्दे पर लोगों के

Friday, July 11, 2025
'माँ' रिव्यू: एक पौराणिक हॉरर कहानी, जो सच में डर पैदा करने में विफल रही!

विशाल फुरिया, जो डरावनी छोरी के लिए जाने जाते हैं, माँ के साथ लौटते हैं, एक हॉरर-पौराणिक फिल्म जो एक माँ के प्यार

Friday, June 27, 2025
'पंचायत सीजन 4' रिव्यू: एक राजनीतिक कॉमेडी जो हंसी, नुकसान और स्थानीय ड्रामा का मिश्रण पेश करती है!

पंचायत हमेशा से एक हल्के-फुल्के ग्रामीण सिटकॉम से कहीं बढ़कर रही है - यह एक चतुराई से लिखा गया सामाजिक व्यंग्य है

Tuesday, June 24, 2025