'पीके' के फर्स्ट पोस्टर में आमिर खान अकेले ही नजर आए थे, और अपने उस न्यूड पोस्टर से उन्होंने जो हंगामा खड़ा किया था, उसके बाद पोस्टर में किसी को भी बाकी कलाकारों की जरूरत ही महसूस नहीं हुई थी। लेकिन अब फिल्म की हीरोइन यानी अनुष्का शर्मा का भी लुक सामने आया है।
इस लुक में अनुष्का अपने पुराने लुक से बिलकुल अलग छोटे छोटे बालों में नजर आ रही है। हालाँकि फिल्म के लिए उन्होंने बाल नहीं कटवाए हैं, बल्कि इसके बजाय विग पहनी है।
एक सूत्र के अनुसार, "फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी अनुष्का को यह लुक देना चाहते थे। उन्होंने यह लुक फाइनल करने से पहले और भी कई लुक बना कर देखे और बाद में इसे फाइनल किया। राजकुमार को लगता है कि अनुष्का के इस लुक ने उनके व्यक्तित्व को एक अलग ही दिशा दे दी है।"
Monday, October 06, 2014 15:09 IST