अगर दोनों फिल्मों की कमाई की बात करें तो 'बैंग बैंग' 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है, वहीं 'हैदर' भी उम्मीदों के अनुसार शानदार रही है। व्यापार विश्लेषक कोमल नहाटा कहते हैं, "पहले चार दिनों में 'बैंग बैंग' 92 करोड़ पर और हैदर 23 करोड़ पर है जो वास्तव में असाधारण बात है। वहीं 'बैंग बैंग' तो ऋतिक की अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत करने वाली फिल्म बन गई है।"
उन्होंने यह भी कहा, "शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की 'हैदर' को आला दर्शकों द्वारा सराहा गया है। यह कमाई के मामले में एक औसत फिल्म से ज्यादा कमाई करेगी। जाहिर सी बात है कि अगला सोमवार फिर से हॉलिडे है, जो कि बकराईद का त्यौहार है। जो फिल्मों के लिए अच्छी बात है।"
वहीं प्रदर्शकों की नजर सोमवार के व्यापार विश्लेषकों के पोस्ट पर टिकी हुई है। आगामी शुक्रवार को लगभग आधा दर्जन फ़िल्में हैं, जो रिलीज हो रही हैं। लेकिन इनका इन दोनों बड़ी फिल्मों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
राजेश थडानी कहते हैं, "मंगलवार से दोनों ही फिल्मों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होने जा रहा है। उनका इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्मों के साथ कोई मुकाबला नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "हैदर के लिए मौखिक पब्लिसिटी ने काफी अच्छा काम किया है।" कुल मिलाकर देखा जाए तो यह हफ्ता प्रदर्शकों के लिए काफी सफल रहा है।"
फन सिनेमा से विशाल आनंद कहते हैं, "व्यापार के नजरिये से, दोनों ही फिल्मों ने चार दिनों में कुल मिलाकर एक बड़ी शुरुआत की है। जहाँ 'बैंग बैंग' एक कमर्शियल फिल्म थी, वहीं 'हैदर' ने खूब तारीफें बटोरी हैं।