Bollywood News


​​कश्मीर बाढ़ पीड़ितों की लगातार मदद​ ​में जुटे हैं इमरान खान

​​कश्मीर बाढ़ पीड़ितों की लगातार मदद​ ​में जुटे हैं इमरान खान
इन दिनों इमरान खान ने अपने दिलों-दिमाग को नेक कार्य के लिए समर्पित किया हुआ है। खबरों के अनुसार इमरान खान अपनी तरफ से सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।​

​ वह कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के लिए हर वह संभव कदम उठाना चाहते हैं जो वह उठा सकते हैं। यहाँ तक कि वह उनके लिए​ जल शोधन किट की आपूर्ति​ कार्यक्रम में भी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें उन तक सैनिटरी नैपकिन, बेबी फार्मूला, सीरिंज, साबुन, एंटीबायोटिक दवाओं और अन्य बुनियादी सामान​​ पहुंचाया जा रहा है।

End of content

No more pages to load