बालाजी टेलीफिल्म्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर का नया धारावाहिक है 'ये दिल सुन रहा है'। उनका मानना है कि यह दर्शकों को खूब पसंद आएगा।
एकता ने एक बयान में कहा, "धारावाहिक 'ये दिल सुन रहा है' एक असाधारण प्रेम कहानी पेश करता है। हम इस धारावाहिक के माध्यम से अपने दर्शकों को दिखाना चाहते हैं कि मुश्किल भरे समय में दो अलग-अलग व्यक्तियों के बीच का रिश्ता कैसे बरकरार रहता है।"
अपर्णा दीक्षित और नवी भंगु अभिनीत यह धारावाहिक 16 अक्टूबर से पल चैनल पर प्रसारित होगा।
Friday, October 10, 2014 15:05 IST