अभिनेता जय भानुशाली 'हेट स्टोरी 2' और 'देसी कट्टे' सरीखी फिल्मों में अभिनय करने से पहले टेलीविजन शो की मेजबानी कर चुके हैं। वह अब डांस रियलिटी शो 'दिल से नाचें इंडियावाले' के मेजबान होंगे।
जय शनिवार से जी टीवी पर प्रसारित होने जा रहे इस नए शो को लेकर उत्साहित हैं। जय ने स्वीकारते हुए कहा, ''मेजबानी मेरा पहला प्यार है।''
शो की निर्णायक फिल्म निर्देशक फराह खान होंगी। वहीं उनकी आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के सितारे शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चान, विवान शाह, बोमन ईरानी और सोनू सूद 'एजेंट्स ऑफ हैप्पीनेस' के रूप में निर्णायक मंडल में होंगे। जय डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के कुछ संस्करणों के मेजबान रह चुके हैं।
नए शो के बारे में उन्होंने कहा, "मैं पहले कई शो, विशेषकर नृत्य आधारित शो 'डांस इंडिया डांस' की मेजबानी कर चुका हूं, लेकिन मेरे लिए यह शो अनोखी अवधारणा के साथ एक जुदा सफर और सीखने वाला अनुभव होगा।"
Friday, October 10, 2014 15:05 IST