Bollywood News


मैंने आईएसएल में कोई टीम नहीं खरीदी: सलमान खान

मैंने आईएसएल में कोई टीम नहीं खरीदी: सलमान खान
हिंदी फिल्म जगत के स्टार अभिनेता सलमान खान ने गुरुवार को स्पष्टीकरण दिया है कि उन्होंने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में कोई टीम नहीं खरीदी​​। सलमान ने हालांकि यह भी बताया कि वह नीता अंबानी के 'फुटबाल के लिए जमीनी स्तर के कार्यक्रम' से जरूर जुड़े हुए हैं और इसके लिए दिलो जान से काम करेंगे​।

​ सलमान ने ट्विटर पर कहा, "मैं आईएसएल की किसी टीम का मालिक नहीं हूं​।​ मेरे मित्र धीरज और कपिल वाधवान ने पुणे सिटी एफसी में साझीदार बनने की पेशकश जरूर की थी​।​"​
​​
​​​ सलमान ने बाद में एक अन्य ट्वीट में बताया कि सुजुकी और थम्स अप के साथ किए गए करार के कारण वह पुणे सिटी एफसी के साथ नहीं जुड़ सके, क्योंकि सुजुकी और थम्स अप का लीग के प्रायोजकों के साथ कुछ टकराव है​।
​​
​​​ आईएमजी रिलायंस की पहल पर आईएसएल का पहला संस्करण 12 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जिसमें आठ फ्रेंचाइजी आधारित टीमें हिस्सा लेंगी​।
​​
​​​ कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में एटलेटिको डी कोलकाता और मुंबई सिटी एफसी के बीच होने वाले मैच से टूर्नामेंट का आगाज होगा​।​

End of content

No more pages to load