सैफ अली खान और इलियाना डिक्रूज की रोमांटिक कॉमेडी 'हैप्पी एंडिंग' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर में सैफ अली खान और इलियाना के साथ-साथ गोविंदा, रणवीर शौरी, कल्कि कोचलिन, करीना कपूर और प्रीति जिंटा की झलक भी दिखाई दे रही है।
जहाँ सैफ अली खान ट्रेलर में पहले एक सफल और फिर कंगाल लेखक हैं, वहीं गोविंदा सिंगल स्क्रीन सुपरस्टार हैं। इसके बाद कंगाल सैफ सुपरस्टार गोविंदा के साथ मिलकर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यानी कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर काफी मनोरंजक है।
राज निदिमोरू और कृष्णा डी.के. द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण इल्लुमिनाति फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी।
Friday, October 10, 2014 15:05 IST