Bollywood News


​​'रोड टू सेफ्टी' अभियान को करिश्मा कपूर, अनिल कुंबले का सहयोग

​​'रोड टू सेफ्टी' अभियान को करिश्मा कपूर, अनिल कुंबले का सहयोग
अभिनेत्री करिश्मा कपूर और पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने 'रोड टू सेफ्टी' नामक देशव्यापी अभियान को अपना समर्थन दिया है। कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी समर्थित इस अभियान का ​लॉन्च गुरुवार को उपभोक्ता गुड्स कंपनी डिएगो और एनडीटीवी ने किया।​
​​
​ इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को प्रेरित कर देश के मार्गो को सुरक्षित बनाना और सड़क हादसों को कम करना है। करिश्मा ने एक बयान में इस बारे में कहा,​ ​"भारत में हर वर्ष सड़क सुरक्षा की जानकारी और समझ की कमी की वजह से बहुत सी जानें जाती हैं। इस तरह के प्रयासों को लोगों को सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा और बदले में जिंदगी बचाने में मदद मिलेगी।"

End of content

No more pages to load