Bollywood News


दर्शकों को पसंद आएगी ​'​हैप्पी एन्डिंग​'​: सैफ अली खान

दर्शकों को पसंद आएगी ​'​हैप्पी एन्डिंग​'​: सैफ अली खान
बॉलीवुड नवाब सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ​'​हैप्पी एन्डिंग​'​ का ट्रेलर ​लॉन्च हो गया है। इस अवसर पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी​।​ सैफ ने ट्रेलर लॉन्च करते हुए भरोसा जताया कि उनकी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी और उनका मनोरंजन होगा।​​
​​
​ राज निदिमोरु और कृष्णा डीके निर्देशित ​'​हैप्पी एंन्डिंग​'​ का ट्रेलर गुरुवार शाम ​लॉन्च हुआ।​ सैफ ने संवाददाताओं को बताया​, "यह बहुत मजेदार फिल्म है। ​'​गो गोवा गॉन​'​ के बाद मैं राज कृष्णा के साथा फिर काम करना चाहता था और यह पटकथा मिल गई।​"​
​​
फिल्म में गोविंदा​, इलियाना डिक्रूज, रणवीर शौरी और कल्कि कोचलीन भी भूमिका में हैं।​ फिल्म के कलाकारों के बारे में बात करते हुए राज ने बताया​, "इस फिल्म के लिए हमारे पास अच्छे कलाकार हैं। सैफ किरदार के लिए एक दम उपयुक्त हैं, जबकि गोविंदा अपने किरदार के लिए एकमात्र पसंद थे।​"​
​​
फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी।

End of content

No more pages to load