अभिनेत्री एवलिन शर्मा बहुत जल्द दर्शकों के लिए टेलीविजन रिएलिटी शो लेकर आने वाली हैं। एवलिन इस समय थाईलैंड में एक ट्रैवल शो 'लाइफ में एक बार' की शूटिंग कर रही हैं। एवलिन ने एक बयान में कहा, "जिंदगी बहुत खूबसूरत है। मैं 'लाइफ में एक बार' जैसे और कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहूंगी। इस शो की सबसे अच्छी बात मुझे यह लगती है कि यह सकारात्मकता और खुशियों के एहसास से भरा है।"
एवलिन ने अपने खुद के रिएलिटी शो के बारे में कहा, "जी हां, मैं अपना खुद का रिएलिटी शो बनाने वाली हूं। मेरी टीम अभी इस पर काम कर रही है। मैंने कुछ टीवी चैनलों से इस बारे में बात भी की है। यदि सब ठीक रहा तो बहुत जल्द हमें बड़ी खबर सुनने को मिल सकती है।"
Tuesday, October 14, 2014 16:29 IST