बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री सिमरन कौर सिल्वर स्क्रीन पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा से रोमांस करती नजर आएंगी। 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' शो के जरिए दर्शकों के बीच खस पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं।
कपिल शर्मा, निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में निर्देशक एक ऐसी अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे जो दिखने में ग्लैमरस हो साथ ही पंजाबी फिल्मों का उसे अच्छा ज्ञान हो। निर्देशक की तलाश तब खत्म हुई जब उनकी मुलाकात मॉडल सिमरन कौर मुंडी से हुई। पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स सिमरन कौर ने एक तेलुगू और दो पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने हाल ही में फिल्म 'कुकू माथुर की झंड हो गई' में भी काम किया है।
सिमरन ने कहा, "मैं कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के साथ फिल्म में काम करने के लिए काफी उत्साहित हूँ।"
Thursday, October 16, 2014 17:55 IST