'बिग बॉस 7' की जोड़ी अरमान-तनीषा के ब्रेक अप की हाल ही में घोषणा हुई और अब एक और जोड़ी कुशाल टंडन और गौहर खान ने भी अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
टीवी कलाकार कुशाल टंडन ने ट्विटर पर गौहर के साथ ब्रेकअप की घोषणा की।
कुशाल ने ट्वीट किया, "दोस्तों अब गौशाल जैसा कुछ नहीं है। मुझे यह खबर बताते हुए खेद है ...गौहर और मैं अब साथ नहीं हैं...लव एंड पीस।"
यह दोनों 2013 से साथ थे। उन्होंने राहत फतेह अली खान की रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम किया था।
यह ब्रेकअप वाकई हैरान करने वाला है क्योंकि गौहर अगस्त में अपने जन्मदिन पर लखनऊ में कुशाल के माता-पिता से मिली थी।
Saturday, October 18, 2014 18:22 IST