बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का कहना है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी सफलता स्वयं तय की और वह हमेशा से एक 'स्टार' थीं।
शाहरुख और दीपिका ने फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओम शांति ओम' में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों 'चेन्नई एक्सप्रेस' में भी साथ आये थे अब वे दोनों फिर से फराह खान की आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में साथ नजर आ रहे हैं।
किंग खान ने एक समूह साक्षात्कार में संवाददाताओं को बताया, "मेरा उनकी सफलता में कोई हाथ नहीं है। यह सब उनकी मेहनत है। आप किसी से श्रेय नहीं छीन सकते।"
शाहरुख ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' में काम किया, तो ऋषि कपूर और अमरीश पुरी सरीखे दिग्गज अभिनेताओं का रवैया उनके प्रति बेहद नरम था।
शाहरुख ने बाद में दीपिका के बारे में कहा, "मेरे ख्याल से दीपिका हमेशा से एक स्टार थीं। चूंकि वह नई थीं, हमने 'आंखों में तेरी' गाना किया और इसे अमित जी को दिखाया। उन्होंने कहा, "वह बहुत बड़ी स्टार हैं।"
दीपिका हमेशा से स्टार थीं: शाहरुख
Monday, October 20, 2014 20:47 IST


