Bollywood News


अपने तकनीशियनों पर अपार भरोसा करते हैं ​​शाहरुख

अपने तकनीशियनों पर अपार भरोसा करते हैं ​​शाहरुख
सिनेमेटोग्राफर मानुष नंदन सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि शाहरुख अपने तकनीशियनों पर बहुत भरोसा करते हैं और वह भी किसी दखल के बिना।​​
​​
​​​​ मानुष इससे पूर्व शाहरुख अभिनीत फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'माय नेम इज खान' में बतौर सहायक कैमरामैन काम कर चुके हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मैंने जिन अभिनेताओं के साथ काम किया है, उनमें शाहरुख सर्वाधिक सहज हैं। वह कभी आपसे यह नहीं कहते कि मैं एक 'स्टार' हूं, इसलिए मुझसे अलग तरीके से पेश आओ। उन्हें अपने तकनीशियनों पर पूरा भरोसा होता है और वह उन्हें अपना काम करने देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।"​​
​​
​​​​​ मानुष ने बताया, "वह एक्शन दृश्यों में विशेष रुचि लेते हैं, क्योंकि इसमें उन्हें ज्यादा समझ है। जब सवाल एक्शन का हो तो वह शुरू से लेकर अंतिम शूट तक इसमें संजीदगी से लीन रहते हैं।" मानुष पूर्व में कमल हासन की 'मनमाधन अंबू', 'इश्क इन पेरिस' और 'जो हम चाहें' सरीखी फिल्मों की सिनेमेटोग्राफी कर चुके हैं। एक सहायक निर्देशक द्वारा फराह से सिफारिश लगाने के बाद ही मानुष को 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम करने का मौका मिला।​​​​
​​
​​​​​ उन्होंने बताया, "फराह फोटोग्राफी निर्देशक की तलाश में थीं..मैं उनसे मिला, लेकिन बात तब आगे बढ़ी, जब उन्हें पता चला कि मैं सिनेमेटोग्राफर रवि के. चंद्रन का सहायक हूं। रवि ने मेरी गारंटी ली और उन्हें बताया कि वह मुझे उन्हें उनके निर्देशन की पहली फिल्म 'यान' के लिए ले रहे हैं और वह अपनी फिल्म के लिए मुझ पर भरोसा कर सकती हैं।" मानुष की प्रभावित करने वाली सिनेमेटोग्राफी वाली तमिल फिल्म 'यान' हाल में रिलीज हुई, जिसे काफी सराहना मिली है।

End of content

No more pages to load