गोविंदा ने हाल ही में फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' के लिए सैफ अली खान के अभिनय की जमकर तारीफ़ की है। गोविंदा का कहना है कि फिल्म में सैफ अली खान की परफॉर्मेस देखने वाली होगी।
गोविंदा कहते हैं, "मैंने हाल ही में फिल्म 'हैपी एंडिंग' देखी है, और सैफ इसमें सैफ ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि हम तुम के बाद सैफ फिर से छा जाएंगे।"
इस फिल्म में गोविंदा और सैफ अली खान के साथ-साथ इलियाना डिक्रूज, रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन ने भी काम किया है। वहीं इस फिल्म के अलावा गोविंदा 'किल दिल' में भी नजर आएँगे।
Tuesday, October 21, 2014 17:12 IST