Bollywood News


अब 'गोइंग होम' वीडियो में नजर आई आलिया भट्ट

अब 'गोइंग होम' वीडियो में नजर आई आलिया भट्ट
सुपरहिट हिंदी फिल्म 'क्वीन' के ​निर्देशक विकास बहल ने फैशन मैगज़ीन के साथ मिलकर एक शार्ट फिल्म का निर्माण किया है। 'गोइंग होम' नाम की इस फिल्म में आलिया नजर आ रही है।

​पांच मिनट की यह वीडियो महिला सुरक्षा पर बनी एक खूबसूरत फिल्म है, जिसे देखकर हर किसी को यही ख्याल आता है कि क्या वास्तव में हम महिलाओं को इस तरह की सुरक्षा भावना दे सकते हैं।

​वीडियो में दिखाया गया है कि आलिया भट्ट देर रात को ड्राइविंग कर के घर जा रही है, लेकिन रास्ते में उसकी गाड़ी ख़राब हो जाती है। जिसके बाद एक एसयूवी गाडी में से पांच लड़के उतरते हैं। वे एक लड़की को अकेला पाकर एक दूसरे की तरफ देखते हैं, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं होता जिसका ऐसी परिस्थतियों में अंदाजा लगाया जा सकता है।

End of content

No more pages to load