अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे विवान शाह की नई फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' देखी और यह उन्हें पसंद आई। उन्होंने यह भी कहा कि व्यावसायिक फिल्मों को लेकर विवान का शाहरुख से अच्छा मार्गदर्शन कोई नहीं कर सकता। उन्होंने इसे एक 'पैसा वसूल' फिल्म करार दिया।
नसीरुद्दीन सोमवार को 16वें एमएएमआई फिल्म उत्सव में मौजूद थे। उन्होंने कहा, "मैंने फिल्म देखी है। यह एक बढ़िया फिल्म है। एक पैसा वसूल फिल्म है। मैं विवान की प्रस्तुति से बहुत खुश हूं। नवोदित होने के बावजूद उसे बहुत तव्वजो दी गई है। व्यावसायिक फिल्मों के लिए उसका मार्गदर्शन कोई भी शाहरुख से बेहतर नहीं कर सकता।"
फराह खान निर्देशित 'हैप्पी न्यू ईयर' में दीपिका पादुकोण, बमन ईरानी, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद व अन्य कलाकार भी हैं।
विवान के लिए शाहरुख से बेहतर मार्गदर्शक नहीं हो सकता: नसीरुद्दीन
Wednesday, October 22, 2014 14:25 IST


